बौहत मिलते होंगे तुझे तेरे जिस्म पे मरने वाले,
तुझे चाहने वाले, तुझे प्यार करने वाले,
पर मुझसा नहीं मिलेगा कोई।।
क्योकि मै मोह्ब्बत तेरे हुस्न से नहीं,
तेरे सादगी तेरे रूह से करता हु,
मेरे इस रिश्ते में मुझे तेरी जरुरत नहीं पड़ती……..
क्योकि ये एक तरफ़ा प्यार है, ना
मै ही करता हूं, में ही निभाता हूं।।
Good One
LikeLike
Thanks
LikeLike